Q1. ‘मेरा पहला वोट-देश के लिए’ अभियान किसके द्वारा चलाया गया है?
A) गृह मंत्रालय
B) चुनाव आयोग
C) नीति आयोग
D) वित्त मंत्रालय
Ans: B) चुनाव आयोग
Q2. भारत और जापान के बीच सयुक्त सैन्य-अभ्यास कहाँ प्रारम्भ किया गया है?
A) जापान
B) भारत
C) हिंद महासागर
D) दक्षिणी चीन सागर
Ans: B) भारत
Q3. वित्तीय वर्ष 2022-23 के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार सबसे कम ग्रामीण बेरोज़गारी वाला राज्य कौन है?
A) मध्य प्रदेश
B) झारखण्ड
C) गुजरात
D) कर्नाटक
Ans: A) मध्य प्रदेश
Q4. हाल ही में कैंसर के इलाज के लिए भारतीय मसालों के इस्तेमाल हेतु किस संस्थान के द्वारा पेटेंट करवाया गया है?
A) आई आई टी दिल्ली
B) आई आई टी मद्रास
C) आई आई टी इंदौर
D) आई आई टी खड़कपुर
Ans: B) आई आई टी मद्रास
Q5. मानकी मुंडा छात्रवृति योजना का सम्बन्ध किससे है?
A) छात्रों को तकनीकी शिक्षा हेतु
B) छात्राओं को तकनीकी शिक्षा हेतु
C) छात्रों व छात्राओं को तकनीकी शिक्षा हेतु
D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: B) छात्राओं को तकनीकी शिक्षा हेतु
Q6. सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय के तहत NSSO द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार सबसे अधिक खर्च (शहरी और ग्रामीण दोनों) किस राज्य में किया जाता है?
A) मध्यप्रदेश
B) राजस्थान
C) सिक्किम
D) केरल
Ans: C) सिक्किम
Q7. वित्तीय वर्ष 2023-24 के अनुसार कौन-सा देश भारत का सबसे बड़ा निर्यात बाजार है?
A) ऑस्ट्रेलिया
B) सिंगापूर
C) अमेरिका
D) जर्मनी
Ans: C) अमेरिका
Q8. हाल ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गुजरात के ओखा और बेट द्वारका के बीच भारत का सबसे लम्बा केबल सेतु का उदघाटन किया गया है, इस सेतु का नाम क्या रखा गया है?
A) अटल सेतु
B) दर्शन सेतु
C) सुदर्शन सेतु
D) सुदामा सेतु
Ans: C) सुदर्शन सेतु
Q9. हाल ही में केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सेंसर बोर्ड) का क्षेत्रीय कार्यालय कहाँ खोले जाने की घोषणा की है?
A) श्रीनगर
B) प्रयागराज
C) चंडीगढ़
D) पटना
Ans: C) चंडीगढ़
Q10. हाल ही भारतीय तटरक्षक दल (ICG) द्वारा 48वां स्थापना दिवस किस रूप में मनाया गया है?
A) अमृत भारत
B) दर्शन समुद्र
C) डे एट सी
D) वन एट सी
Ans: C) डे एट सी