तत्सम एवं तद्भव शब्द – UP Police Constable 2024 Hindi

तद्भव शब्द तत् + भव से मिलाकर बना है, जिसका अर्थ है- विकसित या उससे उत्पन्न। अर्थात् वे शब्द को संस्कृत से उत्पन्न या विकसित हुए है, तद्भव कहलाते है। दूसरे शब्दों में जो संस्कृत शब्द कुछ रूप परिवर्तन के साथ हिन्दी शब्दावली में आ जाए, वे तद्भव शब्द कहलाते हैं।