Q1. भारत के किस संस्थान द्वारा देश का पहला एआई मॉडल गर्भिनी – जीए2 विकसित किया गया है?
A) आई आई टी दिल्ली और ट्रांसलेशनल हेल्थ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट, फरीदाबाद
B) आई आई टी मद्रास और ट्रांसलेशनल हेल्थ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट, फरीदाबाद
C) आई आई टी दिल्ली और एम्स (AIIMS), दिल्ली
D) आई आई टी इंदौर और एम्स (AIIMS), भोपाल
Ans: B) आई आई टी मद्रास और ट्रांसलेशनल हेल्थ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट, फरीदाबाद
Q2. हाल ही में पंगोला उत्सव का आयोजन किस राज्य में किया गया?
A) कर्नाटक
B) तमिलनाडु
C) केरल
D) आंध्रप्रदेश
Ans: C) केरल
Q3. विश्व व्यापार संगठन (WTO) की 13वीं मंत्रिस्तरीय सम्मेलन (MC-13) का आयोजन कहां पर हो रहा है?
A) दुबई
B) अबूधाबी
C) जनेवा
D) नई दिल्ली
Ans: B) अबूधाबी
Q4. माखा बुचा दिवस का आयोजन कहाँ पर किया गया है?
A) भारत
B) थाईलैंड
C) वियतनाम
D) चीन
Ans: B) थाईलैंड
Q5. पाकिस्तान में पहली महिला मुख्यमंत्री कौन बनी है?
A) मरयम नवाज
B)मरयम कुरैशी
C) नियाज नवाज
D) मुस्कान कुरैशी
Ans: A) मरयम नवाज
Q6. नई दिल्ली में आयोजित एशियाई ट्रैक साइक्लिंग चैम्पियनशिप में भारत का कौन-सा स्थान रहा है?
A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा
Ans: D)चौथा
Q7. लारेंस के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाडी पुरस्कार के लिए किसे चुना गया है?
A) हनुमा विहारी
B) लियोन मेसी
C) रोनाल्डों
D) अब्दुल रहमान
Ans: B) लियोन मेसी
Q8. हाल ही में घरेलू मैदान पर टेस्ट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन बने हैं?
A) रविचंद्रन अश्विन
B) कुलदीप यादव
C) अनिल कुम्बले
D) अर्शदीप
Ans: A)रविचंद्रन अश्विन
Q9. हाल ही में ‘सर्वश्रेष्ठ राज्य पर्यटन बोर्ड(बेस्ट टूरिज्म स्टेटबोर्ड) का पुरस्कार किसे दिया गया है?
A) गुजरात पर्यटन बोर्ड को
B) उत्तर प्रदेश पर्यटन बोर्ड को
C) चंडीगढ़ पर्यटन बोर्ड को
D) मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड को
Ans: D) मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड को
Q10. देश का पहला वर्चुअल एटीएम कौन लॉन्च करेगा ?
A) भारत पे
B) फ़ोन पे
C) रिलायंस मार्ट
D) पेमार्ट
Ans: D) पेमार्ट